Accident In CG | बस के खदान में गिरने से 3 महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत, IPS संजय शर्मा की टीम करेगी जांच
1 min readAccident In CG | 15 people including 3 women died when bus fell into a mine, IPS Sanjay Sharma’s team will investigate
दुर्ग। जिले में मंगलवार को एक बस के खदान में गिरने से तीन महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत हो गई है और 14 लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना पर दुख जताया है।
दुर्ग जिले के SP जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खपरी गांव के करीब मुरम (लाल मिट्टी) की एक खदान में बस के गिरने से वाहन में सवार 12 लोगों की मौत हो गई है और 14 लोग घायल हो गए। इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी थी।
हालांकि, बाद में उन्होंने बताया कि मृतकों की लिस्ट में कुछ नामों को एक से ज्यादा बार शामिल कर लिया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुम्हारी क्षेत्र में स्थित केडिया डिस्टिलरीज की बस कर्मचारियों को लेकर निकली थी और बस में 30 से ज्यादा कर्मचारी सवार थे।
हादसे के बाद कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। घटना के बाद जिस तरह घायलों और कुम्हारी के लोगों के बयान सामने आए हैं उसके बाद बस की फिटनेस से लेकर खदान को खुले छोड़े जाने, खराब सड़क और कंपनी की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं इस घटना के दूसरे दिन ही स्थानीय कार्यपालिका मजिस्ट्रेट छत्तीसगढ़ डिस्टीलिरीज कंपनी पहुंचे हैं।
वहीं इस हादसे के बाद इंटर स्टेट डिपार्टमेंट लीड एजेंसी रोड सेफ्टी छग के चेयरमेन एआईजी ट्रेफिक संजय शर्मा और उनकी टीम थोड़ी देर में स्पॉट पर पहुंचकर हादसे की जांच करेगी। इस मामले में इंजीनियरिंग गाड़ी की कंडीशन लापरवाही बताई जा रही है। इसके साथ ही मानवीय त्रुटि समेत कई बिंदुओं पर टीम जांच करेगी। वहीं कमिश्नर ट्रांसपोर्ट डी. रविशंकर के मुताबिक बस का फिटनेस जून 2024 तक था। वहीं इस मामे में जिला प्रशासन ने परिजनों को विश्वास दिलाया है कि हादसे की निष्पक्ष जांच होगी।