नीरज उपाध्याय/केशकाल:- समूचे देश में गुरुवार को विश्व वानिकी दिवस मनाया गया। इसी तारतम्य में केशकाल वनमंडल अंतर्गत वन विभाग द्वारा भी वानिकी दिवस के अवसर पर गांव गांव में अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस वर्ष वानिकी दिवस का थीम वन एवं नवीनीकरण निर्धारित किया गया था। जिसके तहत केशकाल वन परिक्षेत्र अंतर्गत बालक छात्रावास में बच्चों के लिए निबंध लेखन व चित्रकला का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बच्चों का किया उत्साहवर्धन-वन विभाग द्वारा आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बुधराम नेताम, द्वितीय खिलेश्वर मरकाम एवं सुजल दर्रो ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी तरह चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दिनेश शोरी, द्वितीय रामकुमार नेताम तथा आयुष मण्डावी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को वन विभाग द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।एसडीओ ने बच्चों को बताया वनों का महत्व-इस सम्बंध में उप वनमण्डलाधिकारी सुषमा जे. नेताम ने बताया कि विश्व वानिकी दिवस का उद्देश्य वनों का संरक्षण एवं संवर्धन करना है। इस पुनीत कार्य मे अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना हमारा लक्ष्य है। इसी क्रम में आज बालक छात्रावास के बच्चों को निबंध लेखन एवं चित्रकला के माध्यम से उन्हें वनों के महत्व के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें अपने गांव व आसपास के लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने की अपील की गई। इस दौरान एसडीओ फारेस्ट सुषमा जे. नेताम, एस.आर ठाकुर, गजेंद्र धुरडे, शालिनी ध्रुव, फुलबति कोड़ोपी, सन्तु उसेंडी, कमल किशोर नाग एवं अंकित निषाद मौजूद रहे।