November 25, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

केशकाल | अस्पताल के ड्रेसिंग रूम में छत से गिरा मलबा, बड़ा हादसा होने से टला

1 min read
Spread the love

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तोषकापाल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की हालत अत्यंत जर्जर हो गई है। छत से सीमेंट की पपड़ी और मलबे गिरने शुरू हो गए हैं। जिसके कारण अस्पताल स्टाफ एवं यहां आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चूंकि उक्त भवन काफी पुराना हो चुका है, ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द से जल्द इस भवन की मरम्मत नहीं करवाई जाती है, तो यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

इस सम्बंध में ग्राम पंचायत तोषकापाल के सरपंच सुमिरन शोरी ने बताया कि अस्पताल भवन के ड्रेसिंग रूम व वार्ड में आए दिन मलबे टूट कर गिरते हैं। साथ ही बारिश के मौसम में सीपेज की समस्या भी होती है। लगभग 2 वर्ष पहले हमने तत्कालीन कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा जी से मुलाकात कर उन्हें आवेदन देकर उक्त समस्या से अवगत करवाया था। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी यह समस्या बताया था। लेकिन आज पर्यन्त तक इस जर्जर भवन के मरम्मत हेतु कोई पहल नहीं की गई है। ऐसे में यहां आने वाले ग्रामीणों के साथ कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। इसलिए हम प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इस जर्जर भवन की मरम्मत करवाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *