Cg News | 7 मवेशियों की मौत, आंधी-तूफान और बिजली ने मचाई तबाही
1 min readCG News | 7 cattle died, storm and lightning caused devastation
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में देर रात आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 मवेशियों की मौत हो गई। घर में सो रहा चरवाहा जगदीश यादव बाल-बाल बचा। घटना के बाद से परिवार दहशत में है। यह घटना मैनपाट के ग्राम कुदारीडीह की है।
आंधी-तूफान के चलते स्कूल भवन का छज्जा टूटा –
वहीं आंधी-तूफान के चलते कोरबा में प्राथमिक शाला स्कूल भवन का बड़ा हिस्सा टूट गया। इस वजह से हड़कंप मच गया। इसके टूटने के बाद 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बच्चों की हालत गंभीर होने पर सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
घटना के वक्त बच्चे भोजन कर रहे थे –
यह घटना पसान दर्री पारा प्राथमिक स्कूल की है। जिस वक्त छज्जा गिरा, उस वक्त बच्चे स्कूल में भोजन कर रहे थे। तभी आंधी-तूफान आने से स्कूल का छज्जा टूटकर गिर गया। इस हादसे में आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। कई बच्चों के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। इस घटना के बाद से बच्चे काफी डरे हुए हैं।