BIG NEWS : 180 श्रमिकों की पहली बार विमान से छत्तीसगढ़ वापसी, मुख्यमंत्री ने पूर्व लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों का जताया आभार, गृह जिले में किया जाएगा क्वॉरेंटाइन
1 min read
रायपुर । लॉकडाउन के दौरान हैदराबाद और बेंगलुरू में फंसे छत्तीसगढ़ के 180 श्रमिकों की गुरुवार को वापसी हुई। पहली बार श्रमिकों को विशेष विमान से प्रदेश लाया गया। श्रमिकों का टिकट दोनों जिलों की लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों ने कराया है। यहां आने के बाद श्रमिकों को गृह जिलों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहुंचाया जाएगा। छात्रों के इस सहयोग के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका आभार जताया है।
एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की प्रक्रिया चल रही है। स्क्रीनिंग के बाद बसों के माध्यम से सभी को उनके गृह जिले पहुंचायाा जाएगा। वहीं, घर पहुंचने की खुशी श्रमिकों में देखी जा रही है।