November 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Breaking News | ज्ञानेश कुमार और वी संधू होंगे 2 नए चुनाव आयुक्त – अधीर रंजन चौधरी

1 min read
Spread the love

Breaking News | Gyanesh Kumar and V Sandhu will be the 2 new election commissioners – Adhir Ranjan Chaudhary

देश के दो नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर मची खींचतान के बीच कांग्रेस के सीनियर नेता अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा दावा किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल के साथ मीटिंग के बाद अधीर रंजन ने कहा,’नए चुनाव आयुक्तों के लिए ज्ञानेश कुमार और वी संधू का नाम तय किया गया है.’

अधीर रंजन का दावा है कि ज्ञानेश कुमार केरल से हैं, जबकि दूसरे वी संधू का ताल्लुक पंजाब से हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह इस चयन प्रक्रिया का समर्थन नहीं करते हैं. वैसे भी समिति में सरकार के पास बहुमत है. कांग्रेस नेता ने कहा कि एक रात पहले ही उन्हें 212 नामों की लिस्ट मिली. इतने कम समय में 212 नामों की जांच और समीक्षा करना संभव नहीं है. बैठक में सरकार की तरफ से 212 में से 6 नाम दिए गए.

बता दें कि ज्ञानेश कुमार कुछ दिनों पहले ही सहकारिता मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए हैं. यहां ज्ञानेश ने मंत्रालय के गठन के समय से लेकर अब तक काम किया. सहकारिता मंत्रालय गृह मंत्री अमित शाह के अंतर्गत आता है. इससे पहले ज्ञानेश कुमार गृह मंत्रालय में कश्मीर डिवीजन के जॉइंट सेक्रेटरी थे, उनके समय ही धारा 370 हटाई गई थी.

ज्ञानेश कुमार ने जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. गृह मंत्रालय के साथ काम करते हुए उनकी जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक की तैयारी में भी सक्रिय भूमिका रही. गृह मंत्रालय में ज्ञानेश पदोन्नत होकर एडिशनल सेक्रेटरी भी बने थे. वह 1988 बैच के केरल काडर के आईएएस ऑफिसर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *