November 25, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh Open Exam | प्रदेशभर में 264 परीक्षा केंद्र, आज से शुरू हो रही छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh Open Exam | 264 examination centers across the state, Chhattisgarh State Open School examination starting from today

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल का परीक्षा आज नौ मार्च से शुरू हो रही है। इसके लिए प्रदेशभर में 264 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जानकारी के अनुसार हायर सेकेंडरी की परीक्षा नौ मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक और हाई स्कूल की परीक्षा 11 मार्च से शुरू होकर तीन अप्रैल तक आयोजित होगी। परीक्षा का समय 1.45 बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित किया गया है। इस बार परीक्षा में 10वीं में 41 हजार परीक्षार्थी ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसी तरह 12वीं में 55 हजार परीक्षार्थी ने पंजीयन करवाया है।

12वीं का पहला पर्चा गृह विज्ञान है। वहीं 10वीं की गणित है। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में आयोजित किया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले साल कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 65,557 छात्रों ने पंजीयन कराया था, जिनमें से 62,051 छात्र उपस्थित हुए और 57,105 छात्रों का परिणाम घोषित किया गया। इसी तरह कक्षा 12वीं में कुल 37,471 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 34,161 उपस्थित हुए थे।

माशिमं के सचिव वीके गोयल ने कहा, ओपन परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। इस परीक्षा भी नकल रोकने के लिए उड़नदस्ता टीम तैयार किया गया है।परीक्षा को राज्य स्तर पर भी निगरानी रखी जा रही है।

परीक्षा का शेड्यूल –

परीक्षार्थी का स्थान ग्रहण समय दोपहर 1:45 बजे

उत्तर पुस्तिका वितरण समय दोपहर 1:50 बजे से

अध्ययन के लिए प्रश्न पत्र वितरण समय दोपहर 1:5 बजे से

उत्र लेखन कार्य समय दोपहर दो से शाम पांच बजे तक।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *