November 22, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Bhupesh Baghel on Hasdeo | नई सरकार बनने के बाद अंधाधुन पेड़ की कटाई हो रही – भूपेश बघेल

1 min read
Spread the love

Bhupesh Baghel on Hasdeo | After the formation of the new government, trees are being cut indiscriminately – Bhupesh Baghel

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के आज तीसरे दिन सदन में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वही हसदेव जंगल की कटाई को लेकर भी खुबी शोर मचा. इन सब के बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और पाटन से विधायक भुपेश बघेल ने सरकार पर जमकर निशान साधा। उंहोने कहा की

विपक्ष के द्वारा स्थगन प्रस्ताव हसदेव कटाई को लेकर लाया गया था। जिसमें पिछले विधानसभा सत्र में एक अशासकीय संकल्प लाया गया था। हसदेव अरण्य क्षेत्र में कोल ब्लॉक में न खोले जाए इसके लिए अशासकीय के संकल्प लाया गया था. सर्वसम्मति से विधानसभा में पारित किया गया था। उसके अनुरूप भारत सरकार को खत लिखा था। नई सरकार बनने के बाद अंधाधुन पेट की कटाई हो रही है। नए खदान खोले जा रहे हैं इस मामले में विपक्ष के द्वारा स्थगन लाया गया। लेकिन सरकार बिल्कुल सुन नहीं रही है ,लगातार जंगल काटे जा रहे हैं लोग चिंतित है, अपने भविष्य को लेकर। लेकिन इस आग्रह कर दिया गया। इसमें हजारों आदिवासी परिवार उजड़ेंगे।

बांगो बांध पर भी पड़ेगा इसका असर –

सीएम भूपेश ने चर्चा करते हुए कहा कि लाखों पेड़ कटेंगे और सबसे बड़ी बात बांगो बांध बंद जिससे वजह से चापा जांजगीर, सक्ति रायगढ़ ,बिलासपुर ,कोरबा जिला की सिंचाई प्रभावित होगा। आने वाले समय में इसका बहुत बड़ा खामियाजा छत्तीसगढ़ के लोगों को उठाना पड़ेगा। हमारी बात नहीं सुनी गई हम गर्भगृह गए और स्वयं निलंबित भी हुए.

राहुल गांधी के न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ आने पर कहा –

आने का इंतजार कर रहे हैं निश्चित इसका असर पड़ेगा। रायगढ़ में उड़ीसा से प्रवेश करेंगे। उसके बाद कार्यक्रम वहीं उसके बाद समाप्त होगा। रायगढ़ आने के बाद फिर 11 तारीख से लगातार यात्रा शुरू होगी जो सक्ति ,कोरबा, सरगुजा ,बलरामपुर आगे प्रस्थान करेंगे।

हेलीकॉप्टर को लेकर मचा बवाल –

हेलीकॉप्टर पर पिछली सरकार की खर्च को लेकर कहा इसके पहले भी जो सरकार थी टेंडर प्रक्रिया पूरे देश में जितनी सरकार है वह विमान व हेलीकॉप्टर किराया से लेती है. आपने देखा होगा कि राज्य सरकार की जो हेलीकॉप्टर है वह पिछली सरकार ने सेकंड हैंड लिया था। और वह क्रैश हो गया उसके बाद नीजी हेलीकॉप्टर ही लेना पड़ा। विमान भी पुराना हो गया रिपेयरिंग में भी लगे। उसमें किराया जो लिया गया है वह विधि सम्मत है। टेंडर किया गया है उसमें कोई गड़बड़ी हो तो बताएं। उनके किराया तो लिया गया है और टेंडर करके लिया गया है इसमें गड़बड़ क्या है.

PDS को लेकर कहा –

पीडीएस के मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इन लोगों को मीडिया हाइट चाहिए। हम लोगों ने जहां कमी पाई गई जितने दुकान है उन्हें चिन्हित किया गया ,नोटिस दिया गया फिर भी हुए रिकवरी भी हुए तो सारी कार्यवाही पिछली सरकार के द्वारा की गई। केंद्र सरकार ने आकर जांच कर ने उनके अधिकारी आए थे। जांच में वह संतुष्ट पाय यदि असंतुष्ट हो तो करवाई उस समय कर लेते ईसमें कारवाई कुछ नहीं हुई. अब कल विधानसभा में विधानसभा से जांच करें। आप किसी से जांच करें क्या फर्क पड़ता है। पिछली सरकार ने उसे पर कार्यवाही की एफआईआर दर्ज भी किया दर्जनों और रिकवरी भी की गई दोनों कार्रवाई हुई है

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *