November 15, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Mahtari Vandan Yojana | महतारी वंदन योजना पर छत्तीसगढ़ सरकार शीघ्र फैसला करेगी और मोदी की गारंटी में शामिल सभी संकल्प को पूरा किया जाएगा -उपमुख्यमंत्री 

1 min read
Spread the love
Mahtari Vandan Yojana Chhattisgarh government will soon decide on Mahtari Vandan Yojana and all the resolutions included in Modi’s guarantee will be fulfilled – Deputy Chief Minister
रायपुर। उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा आज  कबीरधाम जिला के ग्राम केजादाह में आयोजित छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति से जुड़े मेला-मड़ई कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत  की  और प्रदेश की सुख समृद्धि ,शांति और खुशहाली की कामना की।
 उपमुख्यमंत्री शर्मा जी के  कार्यक्रम में पहुंचने पर  छत्तीसगढ़  के लोक पारंपरिक वेशभूषा में तैयार यादव समाज के नर्तक दलों द्वारा  वाद्ययंत्रों  के मधुर धुन से  आत्मीय स्वागत किया गया। शर्मा  ने क्षेत्रवासियों को मड़ई मेला के आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं  दी तथा क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं की।
 उन्होंने बड़ौदा कला में सर्वसमाज के सामुदायिक भवन एवं मंच के लिए 15 लाख रुपए, ग्राम सिंगारपुर मे सीसी सड़क के लिए 5 लाख रुपए तथा ग्राम सोनपुर में सीसी सड़क के लिए 4 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने ग्रामीणों की सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का विश्वास दिलाया। उन्होने साहू, यादव समाज औऱ क्षेत्र के विकास के लिए सौपे गए सभी मांग पत्रों पर कहा कि क्षेत्र विकास के लिए मेरा प्रयास निरन्तर जारी रहेगा।
उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि मेला मड़ई गांव की पारंपरिक संस्कृति से जुड़ा हुआ है। गांव की सुख समृद्धि  और एकजुटता के लिए इसका आयोजन किया जाता है। मेला मंड़ई कार्यक्रम पारंपरिक संस्कृति का हिस्सा है।  जिसे समाज द्वारा अभी भी जीवंत रखा गया है। इस पारंपरिक संस्कृति को सहेज के रखते हुए आगे बढ़ाना है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर किसानों से प्रति एकड़ अधिकतम 21 क्विंटल धान खरीदी 3100 रूपए प्रति क्विंटल के मान से की जा रही है। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य के अतिरिक्त अंतर की राशि जल्द ही किसानों के खाते में पहुंच जाएगी। किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के लिए बजट में प्रावधान कर लिया गया है।
प्रतिवर्ष 12 हजार रूपए की राशि माताओं के खाते में डाली जाएगी।  उन्होंने कहा कि भूमिहीन मजदूरों को प्रतिवर्ष 10 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। शर्मा ने कहा कि सभी वादो को मोदी की गारंटी में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक छत्तीसगढ़ की सरकार ने मोदी की गारंटी में शामिल दस बड़े गारंटी को पूरा किया है। इस अवसर पर कैलाश, ईश्वरी साहू, मनीराम साहू, संतोष मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *