34 मजदूरों के खिलाफ FIR दर्ज, क्वॉरेंटाइन सेंटर में मनमानी का मामला
1 min read
जांजगीर-चांपा । क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध है, फिर भी मजदूर मनमानी पर उतर आए हैं। खोखसा में प्राइवेट कॉलेज को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। यहां झगड़ा करते हुए मजदूर तालाब में नहाने चले गए। साथ ही, पंचायत सचिव से भी गाली-गलौज की। मामले की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली जांजगीर की पुलिस ने 34 मजदूरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस कालेज के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 40 से ज्यादा मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। ये मजदूर, दिल्ली और जयपुर से आए हैं।
सिटी कोतवाली टीआई विनोद मंडावी ने बताया कि 34 मजदूरों के खिलाफ महामारी अधिनियिम के साथ ही अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में जांच की जा रही है।