जोगी के निधन से जन्मभूूमि गौरेला में शोक की लहर, सभी दुकाने की गई बंद, मुख्यमंत्री समेत कई नेता अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
1 min read
पेंड्रा । पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद उनके जन्मभूूमि गौरेला में शोक की लहर है। शहर की सभी दुकानें बंद रखी गई हैं। दुकानदारों ने जोगी के निधन के शोक में स्वमेव ही अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी है। वही, जोगी निवास में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। लोग जोगी निवास में ही उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगे।
साथ ही जोगी के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, खाद्यमंत्री अमरजीत भगत सहित कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे।
बता दें अजीत जोगी ने राजधानी रायपुर के नारायणा अस्पताल में अंतिम सांस ली है। वे 9 मई से अस्पताल में भर्ती थे। शुक्रवार को दो बार कार्डियक अरेस्ट आ जाने से उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी। जोगी के निधन पर तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है।