November 24, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | पहले दिन सदन में हंसी ठिठोली, अनुपूरक बजट कल लाएगी नई सरकार ..

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Laughter in the House on the first day, new government will bring supplementary budget tomorrow..

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे की चुटकी ली। जहां बीजेपी ने कांग्रेस की चुटकी ली तो कांग्रेस ने भी कटाक्ष किया। कुल मिलाकर पहले दिन सदन में हंसी ठिठोली देखने को मिली।

सत्र की कार्यवाही के पहले दिन विधायकों का शपथ ग्रहण और विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन हुआ। डॉ. रमन सिंह निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। इस दौरान 90 में से करीब 40 विधायकों ने राजभाषा छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। करीब 6 विधायकों ने संस्कृत में शपथ ली। अध्यक्ष के रूप में डॉ. रमन सिंह ने आसंदी से धन्यवाद ज्ञापित किया।

रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से नेताओं ने बधाई भी दी। सदन की कार्यवाही को इसके बाद बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं इस सत्र में सरकार की ओर से अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा।

मंडल विस्तार को लेकर सीएम ने कहीं ये बात –

सीएम विष्णुदेव साय ने विधानसभा सत्र के पहले दिन को लेकर कहा, हमारे जितने भी नवनिर्वाचित विधायक थे उन्हें प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने शपथ दिलवाया, सब ने शपथ ली। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अनुपूरक बजट पेश किए जाने को लेकर कहा कि कल महामहिम का उद्बोधन होगा और उसके बाद एक अनुपूरक बजट प्रस्तुत होगा, क्योंकि 18 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत पक्का मकान देना है। 2 साल के धान का बोनस भी देना है, इसलिए अनुपूरक बजट पास करना आवश्यक है। अगले दिन दोनों पर चर्चा होगी। वहीं मंडल विस्तार को लेकर सीएम ने कहा, ज्यादा लंबा इंतजार नहीं होगा, कभी भी मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *