Cg X CM Tweet | फिर वही दौर लौट आया है, किसानों की चीख़ का शोर लौट आया – पूर्व सीएम बघेल
1 min readCg X CM Tweet | The same period has returned again, the noise of farmers’ screams has returned – Former CM Baghel
रायपुर। नारायणपुर में किसान की आत्महत्या के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. शायराना अंदाज में उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ‘फिर वही दौर लौट आया है, किसानों की चीख का शोर लौट आया है.’
जानकारी के मुताबिक नारायणपुर के कुकड़ाझोर गांव में एक किसान द्वारा कर्ज में डुबे होने की वजह से आत्महत्या करने की बात सामने आई है. हालांकि जिला प्रशासन इस बात से इन्कार कर रहा है.
कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया कि उक्त किसान के नाम पर किसी प्रकार का कोई भी कर्ज नहीं है. मृतक व्यक्ति के रिश्तेदार के नाम पर कर्ज है, जिसे नोटिस जारी किया गया था.