Cg Breaking | नई सरकार की प्रथम कैबिनेट की बैठक खत्म, 5 बड़े फैसलों पर मुहर ..
1 min readCG Breaking | The first cabinet meeting of the new government ends, 5 major decisions approved..
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में नई सरकार की प्रथम कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में सीएम साय ने बड़ी घोषणाएं की है। बता दें कि यह साय कैबिनेट की यह बैठक मंत्रालय में हुई। वहीं इस बैठक में उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा मौजूद रहें। इनके साथ ही कई विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
सबसे पहले इन योजनाओं पर किया जाएगा कार्य
कृषक उन्नित योजना
महतारी वंदना योजना
18 लाख प्रधानमंत्री योजना एवं निर्मल जल अभियान
बोनस की गांरटी
पीएससी परीक्षा में पारदर्शिता