Cg Breaking | कांग्रेस नेताओं ने गोपनीय बैठक, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव पर लगाया था आरोप
1 min readCG Breaking | Congress leaders held a secret meeting and accused former CM Bhupesh Baghel and former Deputy CM Singhdev.
रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव पर आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेताओं ने गोपनीय बैठक की. विनय जयसवाल इस बैठक को लीड कर रहे थे. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट से वंचित किए गए पूर्व विधायक एक राय होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने दिल्ली जाएंगे.
मुलाकात के दौरान विधानसभा चुनाव में हुई हार पर रिपोर्ट सौपेंगे. इस संबंध में हुई बैठक में विनय जायसवाल के अलावा बृहस्पत सिंह, शिशुपाल सोरी, पद्मा मनहर, मोतीलाल देवांगन, चंद्रदेव राय, ममता चंद्राकर, अनिता शर्मा, चुन्नीलाल साहू, भुवनेश्वर बघेल, लक्ष्मी ध्रुव और गुरुदयाल बंजारे के मौजूद रहने की खबर है.