Cg Breaking | आयकर विभाग की टीम ने शहर के अलग-अलग हिस्से में मारा छापा
1 min readCG Breaking | Income Tax Department team raided different parts of the city
रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आयकर विभाग की टीम द्वारा शहर के अलग-अलग हिस्से में छापा मारने की जानकारी सामने आ रही है। समता शापिंग आर्केड, सिलतरा, कुशालपुर में आईटी की टीमों ने दबिश दी है।
मिली जानकारी अनुसार समता शॉपिंग आर्केड स्थित के के एग्रो ट्रेड वेंचर्स प्रा. लि में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। इसी तरह सिलतरा स्थित राजेश्वरी कोल्ड स्टोरेज, तेलघानी नाका स्थित दाल कारोबारी सूरज पल्सेस के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। आयकर विभाग के साथ मध्य प्रदेश पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मौजूद है।