Raipur Breaking | रामसुंदर दास ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा
1 min readRaipur Breaking | Ramsundar Das resigned from Congress Party
रायपुर। रामसुंदर दास ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक हार से दुखी होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है. 2023 विधानसभा चुनाव में महंत राम सुंदर दास रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी थे. इस चुनाव करारी हार मिली थी. रिकॉर्ड मतों से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल चुनाव जीते है.
35 सीटों में सिमटी कांग्रेस –
जीत को लेकर बेफ्रिक रही कांग्रेस पार्टी 2023 चुनाव में 35 सीटों में सिमट कर रह गई. सभी एग्जिट भी फेल साबित हुए. वही 54 सीटों के साथ बीजेपी ने छग में सरकार बना ली है. छग में पहली बार ऐसा हुआ कि बड़े और वरिष्ठ नेता-मंत्री चुनाव हार गए. बीजेपी के प्रत्याशी रहे मजदूर से लेकर सैनिक ने जीत हासिल किया है.