September 21, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Congress Meeting | कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक कल .. इस मामले पर होगा मंथन

1 min read
Spread the love

CG Congress Meeting | First meeting of Congress Legislature Party tomorrow.. there will be brainstorming on this matter

रायपुर। चुनावों में सत्ता खोने के बाद कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक कल दोपहर 2 बजे राजीव भवन में बुलाई गई है। यह बैठक हार के कारणों को लेकर पार्टी में जारी ब्लेम गेम के बीच हो रही है । इस बैठक में प्रदेश प्रभारी सैलजा, पर्यवेक्षक के रूप में अजय माकन भी रहेंगे। समझा जा रहा है कि कल की बैठक में 35 सदस्यीय कांग्रेस विधायक दल के नेता( जो नेता प्रतिपक्ष भी होंगे) पर चर्चा के साथ सब कुछ सामान्य रहा तो चुनाव भी हो सकता है । इस पद के लिए तीन अहम दावेदारों के नाम लिए जा रहे हैं। इनमें निवृतमान सीएम भूपेश बघेल, निवृतमान स्पीकर डॉ चरण दास महंत और पूर्व मंत्री उमेश पटेल है। अनुभवी और वरिष्ठता को तरजीह देने पर डॉ.महंत और बघेल में से कोई एक हो सकता है। दरअसल नेता प्रतिपक्ष को कैबिनेट मंत्री के दर्जे के साथ सभी शासकीय सुविधाएं और सुरक्षा मिलती हैं।

कल एक तरफ साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण होता रहेगा वहीं दूसरे तरफ कांग्रेस विधायक नेता प्रतिपक्ष के लिए मंथन करेंगे। अब देखना यह है कि मनोनीत सीएम विष्णु देव साय के आमंत्रण पर बघेल,टीएस और बैज में से कौन कार्यक्रम में शामिल होता है । वैसे परंपरा निवृतमान सीएम के भाग लेने की रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *