September 21, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | अनियमित कर्मचारी नियमितीकरण को लेकर कर रहे आंदोलन की तैयारी, पढ़ें पूरी खबर

1 min read
Spread the love

CG Big News | Irregular employees are preparing for movement regarding regularization, read full news

रायपुर। अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार से अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए चुनाव से बेहतर कोई और मौका नहीं है। कर्मचारी इसी मौके की तलाश में रहते हैं और मांगों को पूरा करवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं। चुनाव के समय सरकार को भी पूर्व में किए गए अपने वायदे को पूरा करने को मजबूर होना पड़ता है। ऐसा इसलिए कि कर्मचारी कहीं चुनाव को प्रभावित न कर दे। छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी संघ द्वारा चुनाव से पहले भी सरकार को ज्ञापन सौंपा जा चुका है । लेकिन आश्वासन के बाद भी उनकी मांगे अभी तक पूरी नहीं हो पाई है।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होने के बाद चुनाव संपन्न हो चुका है। अब मतगणना की तैयारी की जा रही है जो 3 दिसंबर को होगा। मतगणा के लिए अधिकारियों और कर्चमारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी बीच मतगणना से पहले अनियमित कर्मचारी नियमितीकरण की मांग पर जोर देने लगे हैं। इस संबंध में छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा ने 10 सूत्रीय मांग पत्र मुख्य सचिव को सौंपा शासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही आंदोलन की तैयारी भी शुरू हो गई है, जिसके संबंध में मोर्चा से जुड़े 100 से भी अधिक संगठनों की 3 दिसंबर के बाद बैठक होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *