T-20 match in Raipur | चुनाव आयोग से परमिशन नहीं मिली तो क्या नहीं होगा रायपुर में टी-20 क्रिकेट मैच
1 min readT-20 match in Raipur | If permission is not received from Election Commission, will T20 cricket match not take place in Raipur?
रायपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रायपुर में होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच में पेंच फंस गया है। मैच रायपुर के शहीद वीर नारायाण सिंह स्टेडियम में 1 दिसंबर को होना है। राज्य में अभी चुनावी आचार संहिता लागू है। ऐसे में आयोजन के लिए भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति लेनी पड़ेगी। इस संबंध में यहां से चुनाव आयोग को पत्र भेजा गया है।
अफसरों के अनुसार रायपुर में मैच के आयोजन की अनुमति तो मिल जाएगी, लेकिन आचार संहिता की वजह से कोई भी राजनीतिक व्यक्ति मैच के पहले और बाद में होने वाले आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। यहां तक की उन्हें खिलाड़ियों से भी मिलने की अनुमति नहीं होगी। माना जा रहा है कि इस तरह की कुछ और शर्तों के साथ आयोग मैच के आयोजन की अनुमति दे सकता है।