April 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big Breaking | शाम 5 बजे तक 67.34% वोटिंग .. महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

Spread the love

CG Big Breaking | 67.34% voting till 5 pm.. women participated in large numbers

रायपुर। रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव की वोटिंग खत्म हो चुकी हैं। 70 विधानसभा सीटों के लिए आज का मतदान खत्म हो चुका हैं। वही शाम 5 बजे तक ताजा आकड़ा सामने आया हैं, जिसके अनुसार छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक 67.34% वोटिंग हुई हैं।

धमतरी जिले में सबसे अधिक मतदान हुआ है। वहीं रायपुर जिले में सबसे कम मतदान हुआ है। इसमें बालोद- 77.67, बलौदाबाजार – भाटापारा – 70.70, बलरामपुर- 67. 95, बेमेतरा – 72.92, बिलासपुर – 61.43, धमतरी – 79.89, दुर्ग – 65.07, गरियाबंद- 71.13, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही – 71.20, जांजगीर-चांपा- 65.57, जशपुर- 71.41, कोरबा – 71.62, कोरिया- 73.56, महासमुंद- 70.07, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर- 68.79, मुंगेली- 57.78, रायगढ़- 71.84, रायपुर- 57.53, सक्ति – 63.82, सारंगढ़-बिलाईगढ़- 65.66, सूरजपुर- 66.36, सरगुजा- 67.71 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *