BREAKING NEWS KESHKAL | घाटी में 18 नवम्बर से शुरू होगा पेंच मरम्मत कार्य, ये होगा बड़ी वाहनों डायवर्टेड रुट….
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:- लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने एनएच 30 केशकाल घाट की सुध ले ली है। आगामी 18 नवम्बर से केशकाल नगरीय एवं घाट की सड़क के पेंच मरम्मत का कार्य शुरू होने जा रहा है। गुरुवार को केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पेंच मरम्मत कार्य प्रारंभ होने एवं मरम्मत अवधि के दौरान भारी मालवाहक वाहनों के लिए रुट डायवर्ट किए जाने की जानकारी दी है।
ये होगा डायवर्टेड रुट-
एसडीएम शंकरलाल सिन्हा से मिली जानकारी के अनुसार एनएच 30 गोल्डी ढाबा से दादरगढ़ तक कि सड़क में आगामी 18 नवम्बर से 30 नवम्बर तक पेंच मरम्मत का कार्य होगा। मरम्मत अवधि में छोटी कार और बसें इसी मार्ग से आवागमन करेंगी। वहीं बड़ी ट्रक, ट्रेलर एवं अन्य मालवाहक वाहनों के लिए विश्रामपुरी चौक से विश्रामपुरी, बोराई, नगरी होते हुए धमतरी की ओर डायवर्ट किया जाएगा।