केशकाल | राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर हुआ विशेष शिविर का आयोजन लीगल वालेंटियर्स ने कानूनी जानकारियां देकर किया जागरूक
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष सह सत्र न्यायधीश उतरा कुमार कश्यप के आदेशानुसार सचिव अम्बा शाह एवं जेएमएफसी अंजली सिंह के मार्गदर्शन और रिटेनर अधिवक्ता मनीषा तिवारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर नगर पंचायत केशकाल के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश एवं हिंदी मीडियम स्कुल केशकाल में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें रिटेनर अधिवक्ता मनीषा तिवारी के द्वारा बच्चों को साइबर क्राईम के तहत ऑनलाईन एवं सोशल मीडिया द्वारा किसी व्यक्ति के असली चेहरा को हेक कर उसमें अशलील चित्र को एडिट कर सामने वाले व्यक्ति को परेशान करना, ईनामी लाटरी का लालच देकर बैंक खाते से सारे पैसे निकाल लेना एवं मोबाईल के सही उपयोगिता से होने वाला लाभ एवं हानि के बारे में जानकारी दिया गया।
इसी क्रम में पैरालीगल वालंटियर चमेली यादव, संदीप नेताम, रंजन बैध द्वारा बच्चो को पॉक्सो एक्ट पर सविस्तार जानकारी दी गई अपराध की गंभीरता त्वरित कार्यवाही एवं कठोर दंड व्यवस्था पर विस्तृत जानकारी दी गई, बाल श्रम प्रतिषेध एवं नियमन अधिनियम के बारे में बताया गया ।
साथ ही पैरालीगल वालेंटियर लैला मरकाम, अमृत लाल नरेटी एवं अनिल मण्डावी द्वारा बच्चों को विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी देकर ग्रामीण एवं शहरी व्यक्ति को किसी भी प्रकार के केस लड़ने के लिए वकील की आवश्यकता होता है और उनकी वार्षिक आय 1,50000 से कम है तो उनको निः शुल्क वकील उपलब्ध होने की जानकारी दिया गया एवं निः शुल्क विधिक सेवा एवं सलाह भी दिया गया।