September 21, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | आम आदमी पार्टी के पक्ष में प्रचार कर रहा कर्मचारी सस्पेंड

1 min read
Spread the love

CG Big News | Employee campaigning in favor of Aam Aadmi Party suspended

सारंगढ़। चुनाव में इस बार कई कर्मचारियों को लगाया है। कर्मचारियों की चुनाव पूर्व ट्रेनिंग चल रही है, लेकिन इस कार्य में कई अधिकारी कर्मचारी लापरवाही बतर रहे हैं। सांरगढ़ में लापरवाही के मामले में पड़ी कार्रवाई हुई है। निर्वाचन ड्यूटी में अनुपस्थित के कारण उप अभियंता को निलंबित किया गया है। कलेक्टर डॉक्टर फरिहा आलम सिद्दीकी ने निलंबित करने का आदेश जारी किया है। उप अभियंता ऋषिकेश पटेल बरमकेला में पदस्थ हैं। ऋषिकेश पटेल को उड़न दस्ता टीम में दल प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी थी, लेकिन वो ड्यूटी से गायब हो गये।

कार्यालय सहायक को किया निलंबित –

विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान शासकीय कर्मचारी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मंदिर हसौद तहसील में पदस्थ कार्यालय सहायक दिनेश कुमार गोस्वामी को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर भुरे ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है और सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किए है।

जारी आदेश के अनुसार मंदिर हसौद तहसील कार्यालय में पदस्थ कार्यालय सहायक दिनेश कुमार गोस्वामी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए क्षेत्र में घुम-घुमकर आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने जनता को प्रोत्साहित कर रहे थे। राजनीतिक गतिविधियों में सम्मिलित होकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत पर एसडीएम आरंग ने जांच की थी। जांच में शिकायत सही पाये जाने पर कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर भुरे ने सिविल सेवा आचरण नियमों के उल्लंघन पर श्री दिनेश गोस्वामी को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री गोस्वामी को जिला निर्वाचन कार्यालय, सामान्य निर्वाचन शाखा में संलग्न किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *