November 8, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh News | इस चुनाव में कांग्रेस का सुपड़ा होगा साफ – शाह

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh News | Congress will be defeated in this election – Shah

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के जशपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. अमित शाह ने राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस पर धर्म परिवर्तन, महादेव सट्टा ऐप, नक्सलवाद और राम मंदिर के मुद्दे पर जमकर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के सरकार में छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन हुआ है. अमित शाह ने साथ ही दावा किया कि इस चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

अमित शाह ने कहा, ”कांग्रेस सरकार के दौरान बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन हुआ. हम आदिवासी भाई-बहनों का उनकी सहमति के बिना धर्म परिवर्तन नहीं होने देंगे. हम उनकी रक्षा करेंगे. बीजेपी सत्ता में आई तो पांच साल में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म कर दिया जाएगा.”

महादेव को तो छोड़ देते सीएम बघेल- अमित शाह

महादेव ऐप को लेकर सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रमा पर चंद्रयान भेजा तो उस पॉइंट को शिवशक्ति पॉइंट नाम देकर भगवान शंकर के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का काम किया और यहां कांग्रेस की सरकार ने महादेव ऐप से जोड़कर सट्टा खोलने का काम किया. अरे भाई कम से कम महादेव को तो छोड़ देते. आज बच्चा-बच्चा कह रहा है, सट्टे पे सट्टा, कौन कर रहा तो भूपेश काका.”

बीजेपी की बनेगी छत्तीसगढ़ में सरकार- अमित शाह

अमित शाह ने आगे बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा, ”छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव पूरा हो गया है. बीती रात मैंने रायपुर में बैठक की थी. कांग्रेस का यहां सूपड़ा साफ हो जाएगा. यह आने वाले दिनों में निश्चित रूप से होगा. बीजेपी यहां सरकार बनाने जा रही है.” बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हो चुका है बाकी 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान कराया जाएगा जिसके लिए 15 नवंबर तक प्रचार-प्रसार किया जा सकता है. इसी को देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेता लगातार दौरा कर रहे हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *