Chhattisgarh Assembly Election 2023 | कांग्रेस जीती को फिर से CM बनेंगे भूपेश बघेल – खड़गे
1 min readChhattisgarh Assembly Election 2023 | Bhupesh Baghel will become CM again if Congress wins – Kharge
रायपुर। कोरिया जिले के चरचा रेलवे ग्राउंड में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनावी सभा को संबोधित किया. खरगे के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज भी पहुंचे कोरिया और एमसीबी जिले की तीनों सीट के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आप जीताओ फिर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बनेंगे और दूसरी लाइन में ही संभल कर बोले कि जो भी हाईकमान चाहेगा वो मुख्यमंत्री बनेगा और कांग्रेस ने जो भी वादा किया है उसे जीतने के बाद पूरा करेंगे.
पांचों स्टेट में कांग्रेस आनी चाहिए- दीपक बैज
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यदि राज्य बोल रहा है तो भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बन सकते है. उन्होंने कहा कि पहले चरण की सभी सीटों पर कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया है. 20 में से ज्यादा से ज्यादा सीट कांग्रेस जीत रही है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला चुनाव है, क्योकि मोदी जी और आरएसएस देश में संविधान बदलना चाहते है. गरीबों को जो हक मिल रहे है वंचित लोगों को जो संविधान से फायदा हो रहा है, उसे वो नहीं मिलने देना चाहते है. उसको रोकने के लिए कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में आना जरूरी है और पांचों स्टेट में आना चाहिए यदि पांचों स्टेट में गए तो मोदी साहब आगे क्या बोलेंगे. हमेशा ये बोलते है हमने बहुत कुछ किया और कांग्रेस ने कुछ नहीं किया.
दीपक बैज ने आगे कहा कि, हर सभा में राहुल गांधी का नाम लेते हैं और कांग्रेस का नाम एक एक सभा में 50-50 बार लेते हैं. वो ऐसा इसलिए करते है क्योंकि वो सिर्फ कांग्रेस से ही डरते है. क्योंकि कांग्रेस गरीबों के लिए लड़ती है, वंचितों के लिए लड़ती है. चुनाव आता है तो कांग्रेस पार्टी के ऊपर केन्द्र सरकार की एजेंसियां छापा डालती है. सिर्फ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के ऊपर ही छापा मारती है. भाजपा के नेताओं के यहां एजेंसियां छापा क्यों नहीं मारती हैं. हम डरने वाले नहीं है फिर से यहां पर भूपेश बघेल मंत्री बनकर आएंगे. हाईकमान जो चाहेंगे वो आएंगा. कांग्रेस पार्टी जो वादा करती है उसको हम निभाते है.
हमारे एक कैंडिडेट के खिलाफ तीन कैंडिडेट
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोेदी जी बोलते है कांग्रेस पार्टी रेवडी बांटती है. आप समाज को तोड़ रहे हो धर्म को धर्म से लड़़ा रहे हो. चुनाव चल रहा है ईडी का अटैक कर रहे है. हमारे प्रत्याशी एक है यहां हमारे प्रत्याशी के खिलाफ बीजेपी ने तीन तीन कैंडिडेट खड़े कर रहे है. इसमें एक है ईडी, दूसरा आईटी तीसरा सीबीआई. ये तीनों से हमें चुनाव लड़ना हो रहा है. ये हमारे प्रत्याशियों पर रातोरात अटैक कर उसे डरा रहे हैं. हम डरने वाले नहीं है.
रमन सिंह 5 साल तक घर से नहीं निकले
आज देश में लाखों नौजवान बेरोजगार हैं. 3 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियों में पद खाली पड़े हैं. इसकी फिक्र मोदी जी को नहीं है और ना रमन सिंह को है. रमन सिंह तो बेचारे पूरे 5 वर्ष घर से नहीं निकले, ना तो कोविड में निकले और किसी कार्यकर्ता के पास गए. चुनाव आया तो सामने आ गए. परन्तु हमारे एमएलए पूरे समय आम जनता के साथ रहे और जो सहुलियते है उनको आप तक पहुंचाने का काम कांग्रेस पार्टी कर रही है.