नीरज उपाध्याय/केशकाल:- एनएच 30 बहीगांव में बुधवार सुबह लगभग 4:30 बजे बोलेरो और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी। जिसमें निर्वाचन कार्य समाप्ति के पश्चात कोंडागांव से वापस अपने घर बेड़मा की ओर लौट रहे दो शिक्षक शिव नेताम और संत नेताम की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं एक अन्य शिक्षक हरेंद्र उइके को गंभीर अवस्था मे केशकाल अस्पताल भेजा गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल शिक्षक हरेंद्र उइके को गंभीर चोटें आई थी जिसके कारण काफी खून बह गया था। ऐसे में केशकाल अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। इस तरह से घटना में कुल 3 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।
BIG BREAKING NEWS | NH-30 बहीगांव सड़क हादसे में घायल शिक्षक ने तोड़ा दम, उपचार के दौरान हुई मौत
