Cg Breaking | मोदी वॉशिंग पाउडर में धुलने के बाद साफ हो जाते है सारे दाग, सीएम ने ED की एक तरफा कार्यवाही पर कसा तंज
1 min readCG Breaking | All stains get cleaned after washing with Modi washing powder, CM took a dig at ED’s one-sided action.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप मामले को लेकर अभी चर्चाएं जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संबोधन में इसका जिक्र किया। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, जैसे ही अजित पवार बीजेपी में शामिल हुए, उनका नाम ईडी से हटा दिया गया।
हिमंत बिस्वा सरमा अभी सीएम और छत्तीसगढ़ में घूम रहे हैं, उनका नाम सारदा चिटफंड भ्रष्टाचार में था। ऐसे कई उदाहरण हैं, जो मोदी वॉशिंग पाउडर में धुलने के बाद सारे दाग साफ हो जाते हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, मतदान प्रतिशत अच्छा है। हमने जो ऋृण माफी की है, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात की है इत्यादि इन मुद्दे से लोग प्रभावित हैं इसलिए मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा और वोटर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। हमें 18 या 19 सीट मिलेगी और 1 सीट धोखे से बीजेपी को मिल सकती है।