छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर… फिर मिले 14 मरीज, मरीजों की संख्या पहुंची 235
1 min readछत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर… फिर मिले 14 मरीज, मरीजों की संख्या पहुंची 235
मंगलवार को 14 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। जिला राजनांदगांव से 12 व बेमेतरा से 2,मरीज मिले हैं। विगत रात्रि 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की पहचान रायगढ़ जिले से हुई थी। कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 235 हैं.
72 की घर वापसी
एक तरफ जहां लगातार संक्रमित की संख्या बढ़ती ही जा रही है. यह आंकड़ा 225 को पार कर गया है. लेकिन अच्छी खबर यह भी है कि हर दिन एक या दो मरीज ठीक होने की बात सामने आ रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम के अथक मेहनत से यह सुलभ हो पा रहा है. सोमवार को 5 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं जिनमें से 4 एम्स के व एक अंबिकापुर का मरीज शामिल है
सोमवार को 5 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बीच में जहां संक्रमितों का आंकड़ा 225 तक पहुंच गया था वहीं इनमें से 5 मरीजों के स्वस्थ होने की खबर सामने आई हैं. जिसके बाद मरीजों की संख्या घटकर 220 हो गई है. स्वस्थ हुए 5 मरीजों में 4 एम्स के वह एक मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर मैं उपचाररत था.