November 22, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | राहुल गांधी, खड़गे, पीएम मोदी ने लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों को हिस्सा लेने की अपील

1 min read
Spread the love

CG Breaking | Rahul Gandhi, Kharge, PM Modi appeal to people to participate in this great festival of democracy

रायपुर। देश के दो राज्यों मिजोरम और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. मिजोरम की सभी 40 सीटों पर और छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर मतदान जारी है. दोनों राज्यों में जारी मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है.

पीएम मोदी ने एक्स कर कहा, छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!

छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!

खड़गे की अपील –

छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया ! आज छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम चरण का मतदान शुरु हो चुका है। हमारी हर मतदाता से, ख़ासतौर से पहली बार वोट देने वाले युवाओं से अपील है कि वोट ज़रूर करें। हमें पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में न्याय युक्त शासन रहेगा और लोकतंत्र के प्रति भरोसा बरक़रार रहेगा।

राहुल गांधी की अपील –

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने वोटरों से चुनावों वादों को ध्यान में रखने की अपील की है. राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा है कि “जब इस्तेमाल करें अपना मताधिकार, याद रहे, छत्तीसगढ़ में फिर एक बार, कांग्रेस की भरोसे की सरकार. कांग्रेस की छत्तीसगढ़ को गारंटी: किसानों का कर्ज़ माफ, 20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदी, भूमिहीनों को ₹10,000/वर्ष, धान पर ₹3,200 MSP, तेंदूपत्ता पर ₹6,000/बोरा, तेंदूपत्ता के लिए ₹4000/वर्ष बोनस, 200 यूनिट बिजली फ्री, गैस सिलेंडर पर ₹500 सब्सिडी, KG से PG तक मुफ्त शिक्षा, ₹10 लाख तक मुफ्त इलाज, 17.5 लाख परिवारों को आवास, जातिगत जनगणना. हम जो कहते हैं, वो कर के दिखा देते हैं!”

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधनसभा इलेक्शन के तहत पहले मरहले की आज वोटिंग शुरू हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के दरमियान सीधी टक्कर देखने को मिल रही है. छत्तीसगढ़ में टोटल 90 असेंबली सीटें हैं. आज सिर्फ 20 सीटों पर इलेक्शन होने वाले हैं. बाकी 70 सीटों पर 17 नवंबर को इलेक्शन होगा.

साल 2018 छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. इस चुनाव में भाजपा को 15 सीटों पर और जेसीसी (जे) और बसपा को क्रमशः पांच और दो सीटें मिली थीं. कांग्रेस के विधायकों की संख्या वर्तमान में 71 है.

छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रचार में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर प्रचार किया और दावा किया कि उन्होंने 2018 में किसानों, आदिवासियों, युवाओं और महिलाओं से किए गए वादों को पूरा किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *