Chhattisgarh Voting Phase 1 | शुरू हुआ पहले चरण का मतदान, बस्तर व दुर्ग संभाग की 20 सीटों पर मतदान जारी ..
1 min readChhattisgarh Voting Phase 1 | First phase of voting started, voting continues on 20 seats of Bastar and Durg divisions..
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान जारी है। नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ, जबकि अन्य 10 सीटों पर मतदान 8 बजे से शुरू हो चुका हैं। छत्तीसगढ़ के बस्तर व दुर्ग संभाग की 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की 12 सीटों पर और दुर्ग संभाग की आठ सीटों पर यह मतदान महत्वपूर्ण है। यूं तो हर चुनाव अपने आप में महत्वपूर्ण होता है, लेकिन बस्तर अपने आप में कुछ अलग है। लिहाजा यहां चुनाव भी दूसरे क्षेत्रों से अलग है।
वही कवर्धा और पंडरिया में भी वोटिंग की शुरुवात हो चुकी हैं। यहां बड़ी संख्या में लोग वोट करने के लिए सुबह से ही अपने घरों से निकल कर अपने वोटिंग बूथ में पहुँच रहे हैं। बता से की कवर्धा और पंडरिया में त्रिकोणीय समीकरण बना हैं। सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा और 3 दिसंबर को नतीजा सामने आएगा।