Cg Breaking | IED ब्लास्ट में जवान गंभीर रूप से घायल
1 min readCG Breaking | Soldier seriously injured in IED blast
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है, जहां मिनपा गांव से लगे जंगल में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को हानि पहुंचाने की नियत से आईईडी(IED) बम लगाया था. जिसकी चपेट में आने से एक जवान बुरी तरह से घायल होने की सूचना मिली है, घायल जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है जहां उसका इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को मिनपा के पास नक्सलियों के द्वारा आईईडी लगाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सीआरपीएफ कैंप मिनपा से कोबरा 206 सीआरपीएफ और जिला बल के जवान मौके के लिए रवाना हुए. सर्चिंग के दौरान जंगल में अचानक IED ब्लास्ट हो गया जिसकी चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया है, शुरुआती जानकारी के मुताबिक घायल जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज जारी है.