Cg Breaking | जोगी कांग्रेस ने एक और लिस्ट की जारी, 27 प्रत्याशियों का नाम शामिल
1 min readCG Breaking | Jogi Congress released another list, names of 27 candidates included
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी लहर के बीच सभी राजनितिक पार्टी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार रहे है, कांग्रेस और भाजपा ने सभीसीटों से अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। वहीँ अब जनता जोगी ने प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। जारीलिस्ट में 27 प्रत्याशियों के नाम शामिल है। पामगढ़ से गोरेलाल बर्मन को बनाया प्रत्याशी बनाया गया है।