Cg Breaking | विधायक अनूप नाग को कांग्रेस पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता
1 min readCG Breaking | Congress party showed the way out to MLA Anup Nag
रायपुर। कांग्रेस से टिकट कटने के बाद बागी होकर चुनाव लड़ रहे विधायक अनूप नाग को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।कांग्रेस ने अनूण नाग को छह साल के लिए निष्कासित किया है। टिकट कटने के बाद अनूप नाग निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस नेअनूप नाग की जगह इस बार पीसीसी चीफ और सांसद दीपक बैज को उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारा है।
इससे पहले अंतागढ़ से टिकट कटने में बाद कांग्रेस के विधायक अनूप नाग ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में छह दिन पहले नामांकनदाखिल किया था। अनूप नाग के साथ कोयलीबेड़ा ब्लाक अध्यक्ष पंकज साहा भी मौजूद थे, जिससे साफ है कि अनूप नाग के बागीहोने से कांग्रेस में बड़ी फूट पड़ी है।