Chhattisgarh Assembly Election 2023 | कांग्रेस इस दिन करेगी 5वीं घोषणा, सीएम ने बताया …
1 min readChhattisgarh Assembly Election 2023 | Congress will make 5th announcement on this day, CM told…
बालोद। छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल बुधवार को बालोद पहुंचे। जहां वे तीनों विधानसभा के अधिकृत प्रत्याशी के नामांकन दाखिले में शामिल हुए। बारी-बारी से तीनों ही प्रत्याशियों के साथ नामांकन फार्म जमा किया। मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी के आगमन के दौरान वे 5वीं घोषणा करेंगे। दो दिन बाद 28 और 29 अक्टूबर को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरा है, तब वे 5वीं घोषणा करने की बात कही।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज डौंडीलोहारा से अनिला भेड़ियां, संजारी बालोद से संगीता सिन्हा और गुंडरदेही से कुंवर सिंह निषाद ने कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी के रुप में आवेंदन फार्म जमा किये हैं। पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। ये किसानों का प्रदेश है, किसान हमारे अन्नदाता है। और अन्नदाता कांग्रेस पार्टी से प्रसन्न हैं।
दरअसल, कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बुधवार को बालोद जिले के तीनों विधानसभा डौंडीलोहारा, गुंडरदेही और संजारी बालोद के कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन फार्म दाखिले पर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां बारी-बारी से तीनों प्रत्याशियों के साथ नामांकन फार्म जमा किया। जहां से वे फिर नगर के सरदार पटेल मैदान में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस रैली में तीनों विधानसभा से बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता पहुंचे।
प्रदेश किसान, मजदूर और नौजवानों का –
कर्जमाफी की घोषणा पर भाजपा द्वारा दिए जा रहे बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कि वे बोनस नहीं दे रहे थे, चुनाव के साल में बोनस और 3 साल कोनस। भाजपा बोनस भी नहीं देती थी। उस बोनस के लिए भी भारत सरकार से मैंने अनुमति मांगी है, जो रमन सिंह नहीं दे पाए थे। लेकिन भारत सरकार अनुमति नहीं दे रही, नहीं तो मैं वो भी बोनस देता किसानों को। भूपेश बघेल ने आगे कहा कि ये प्रदेश किसानों का है, मजदूरों का है, नौजवान और महिलाओं का प्रदेश है। जब तक इनको आर्थिक रूप से मजबूत नहीं करोगे, तो छत्तीसगढ़ कैसे मजबूत होगा। इन्हें मजबूती देने के लिए ये सब काम किया जा रहा है।