September 21, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | महादेव बुक मामले में 14 लोगों को ED ने बनाया आरोपी, 8887 पन्नों का चालान पेश

1 min read
Spread the love

CG Big News | ED made 14 people accused in Mahadev book case, presented challan of 8887 pages

रायपुर। ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप महादेव बुक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। 8887 पन्नों के इस चालान में ईडी ने 14 लोगों को आरोपी बनाया है। ईडी ने अपने चालान में बताया है कि मामले में आरोपियों की 41 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। ईडी ने अपने चालान में बताया है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी की अवैध कमाई से सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की आय 6000 करोड़ रुपये अनुमानित है।

कोर्ट में पेश किए गए चालान में ईडी ने जिन 14 नामों का जिक्र किया है, उनमें निलंबित ASI चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दमानी, सुनील दमानी के अलावा महादेव बुक के प्रमुख प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, विशाल आहूजा, विकास छाबड़िया, पूनाराम वर्मा, शिवकुमार वर्मा, यशोदा वर्मा, पवन नत्थानी का नाम शामिल है। इनमें से चार आरोपियों ASI चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दमानी, सुनील दमानी को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, ये अभी रायपुर जेल में बंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *