Cg Big News | निर्वाचन अधिकारियों ने गिराई दो शिक्षकों पर गाज, जानिए वजह
1 min readCG Big News | Election officials punished two teachers, know the reason
रायपुर। प्रदेश में आचार संहिता लागू है। इस दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों पर भी कई बंदिशें लागू है। बावजूद कई जगहों पर आचार संहिता के दौरान कई कर्मचारी व शिक्षक नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। ऐसे ही दो शिक्षकों पर निर्वाचन अधिकारियों की गाज गिर गयी है।
दरअसल दो शिक्षकों ने फेसबुक पर राजनीतिक पोस्ट की थी, जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ने दो शिक्षकों को नोटिस जारी किय है। जिन दो शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है, उनमे एक टी विजय गोपाल राव हैं जिन्होंने फ़ेसबुक पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने पर गुलाब कमरो को बधाई और शुभकामनाएँ दीं थी।
वहीं दूसरे शिक्षक उदय प्रताप सिंह हैं जो फ़ेसबुक पर टीएस सिंहदेव के कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर की। टी विजय गोपाल राव मनेंद्रगढ़ में ही पदस्थ हैं, वहीं उदय प्रताप सिंह भरतपुर के भगवानपुर में पदस्थ हैं। दोनों शिक्षकों से तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। नोटिस में कलेक्टर ने ये भी लिखा है कि अगर जवाब नहीं आया तो एक पक्षीय कार्रवाई की जायेगी।