Cg Breaking | ED की रेड पर सीएम ने दिया बयान, बोले ..
1 min readCG Breaking | CM gave statement on ED raid, said..
रायपुर। आज नवरात्री का दूसरा दिन है। देशभर के देवी स्थलों में माता के भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। बात करें छत्तीसगढ़ के देवी स्थलों की तो यहाँ भी मातारानी के दर्शन के लिए लोग शक्ति देवी पीठ पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे है। इसी कड़ी में प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल भी आज सपरिवार डोंगरगढ़ पहुंचे और माँ बम्लेश्वरी का आशीर्वाद लिया। आचार संहिता प्रभावी होने के मद्देनजर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आई। यहाँ उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की और उनके सियासी सवालों के जवाब भी दिए। अमित शाह के प्रवास पर कहा अमित शाह आते है उनके पहले ED आती है। आरोप भी लगाया कि ईडी सलेक्टिव लोगों पर ही कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में ईडी ने सोमवार सुबह सौरभ चंद्राकर से जुड़े दीपक सावलानी और आधा दर्जन कारोबारियों के दुर्ग भिलाई, राजनांदगांव मे यहां दबिश दी है। इनमें सौरभ जायसवाल, वार्ड 29 राहुल नगर, राजनांदगांव, भरत रमानी मेडिकल कारोबारी ईडब्ल्यूएस 205 वैशाली नगर भिलाई, परमजीत उर्फ पम्मी सरदार, गिरीश सावलानी नेहरू नगर भिलाई, सुरेश कुकरेजा अनाज कारोबारी सुंदर नगर भिलाई, सुरेश घिंगानी संचालक घिंगानी फायर वक्र्स कारोबारी पदुमनगर, भिलाई, विकास बत्रा संचालक दूल्हे राजा गु्रप के बाबा दीप सिंह नगर भिलाई स्थित घर समेत चौहान टावर, रिसाली और पुलगांव स्थित शोरूम पर भी दबिश है। धिंगानी फायर वक्र्स की रायपुर पंडरी रोड पर भी एक शॉप है।