कोरोना संकट के बीच कल मनाई जाएगी ईद, नजर आया चांद
1 min readकोरोना संकट के बीच कल मनाई जाएगी ईद, नजर आया चांद
लद्दाख में शुक्रवार को नजर आया चांद
23 मई को लद्दाख में मनेगा ईदुल फितर
लद्दाख में शनिवार को ईद मनाई जाएगी. लद्दाख, करगिल क्षेत्र में शुक्रवार को चांद देखा गया. इसलिए लद्दाख में 23 मई को ईदुल फितर मनाया जाएगा. इस बार कोरोना संकट के बीच पूरे देश में ईद मनाई जाएगी, जिसमें लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए त्योहार मनाना पड़ेगा.
मोदी सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है. लिहाजा इस दौरान देशभर में धार्मिक स्थल बंद रहेंगे और सभी सार्वजनिक आयोजनों पर पाबंदी रहेगी.
इस बीच, ईद का त्योहार है. लिहाजा इस बार की ईद लॉकडाउन 4.0 में मनाई जाएगी. इस दौरान किसी को ईदगाह या मस्जिद में जमा होने की इजाजत नहीं होगी. लॉकडाउन 4.0 के दौरान धार्मिक स्थलों के अलावा जिम, स्वीमिंग पूल, स्कूल, कॉलेज, रेस्टोरेंट, होटल, सिनेमा हॉल और मॉल बंद रहेंगे. हालांकि स्कूल और कॉलेजों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने की इजाजत होगी.