November 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | 6 अधिकारी और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

1 min read
Spread the love

CG Big News | Show cause notice issued to 6 officers and employees

मुंगेली। विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाउपारा में मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने मतदान दलों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली. कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों से निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी सवाल पूछे और संतोषजनक जवाब नहीं देने व प्रशिक्षण कार्य को गंभीरता से नहीं लेने पर 6 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

कक्ष क्रमांक 4 में तुलसी राम ध्रुव व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक सरगांव, कक्ष क्रमांक 10 में उपअभियंता पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कक्ष क्रमांक 12 सत्यपुरी गोस्वामी सहायक ग्रेड 2 लोक निर्माण विभाग मुंगेली, कक्ष क्रमांक 13 में विजय सिंह ठाकुर स्थल सहायक लोक निर्माण विभाग मुंगेली, छोटेलाल बर्मन प्रधान पाठक (पीठासीन अधिकारी) प्राथमिक शाला मुड़पार और जीतराम डाहिरे प्रधान पाठक (पीठासीन अधिकारी) प्राथमिक शाला गुना को कलेक्टर ने प्रशिक्षण को गंभीरतापूर्वक लेने और चुनाव प्रक्रिया में संक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया. उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण तिवारी ने बताया कि, स्वामी आत्मानंद स्कूल में 16 कक्षों में 560 अधिकारी-कर्मचारी और शासकीय हाईस्कूल करही में 8 कक्षों में 280 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण 12 अक्टूबर तक चलेगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *