केशकाल | आदर्श आचार संहिता : सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर, पोस्टर, होर्डिंग को नगर पंचायत ने हटवाया
1 min readकेशकाल | आचार संहिता : सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर, पोस्टर, होर्डिंग को नगर पंचायत ने हटवाया
केशकाल:- भारत निर्वाचन आयोग की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में चुनावी तिथियों की घोषणा हो चुकी है। वहीं सोमवार को अधिसूचना जारी होते ही प्रदेश में अचार संहिता भी लागू कर दी गई है। ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु जिले के सभी सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर पोस्टर, होर्डिंग्स को भी हटाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
केशकाल में भी नगर पंचायत सीएमओ हंसा ठाकुर के मार्गदर्शन में कर्मचारियों के द्वारा विभिन्न चौक चौराहों, सड़क के किनारे, बस स्टैंड, डिपो चौक, नाका चौक आदि स्थानों पर से राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग, झंडे आदि उतरवा लिए गए हैं। साथ ही शासकीय परिसरों में भी सम्बंधित वस्तुओं को हटाया जा रहा है।