केशकाल | नवरात्र पर्व के पूर्व हुई शांति समिति की बैठक, इस बार डीजे पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध
1 min readनवरात्र पर्व के पूर्व हुई शांति समिति की बैठक, इस बार डीजे पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबं
नीरज उपाध्याय/केशकाल:- आगामी नवरात्र पर्व के मद्देनजर केशकाल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक रखी गई थी। इस बैठक में एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, एसडीओपी भूपत सिंह, तहसीलदार आशुतोष शर्मा एवं थाना प्रभारी आनंद सोनी शामिल हुए। बैठक में नगर की सभी दुर्गोत्सव समितियों ने को आमंत्रित किया गया था। बैठक में मूर्ति स्थापना से विसर्जन तक शासन एवं चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करने एवं आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ नवरात्र पर्व मनाए जाने का आग्रह किया गया।
इस बैठक में दुर्गोत्सव समितियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस वर्ष मूर्ति स्थापना/विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। तय समय सीमा से पूर्व मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन में समितियों के द्वारा वालेंटियर बनाया जाएगा। विसर्जन के दौरान कोई शराब का सेवन कर रैली में शामिल नहीं होगा।
एसडीएम शंकरलाल सिन्हा ने बताया कि आगामी दिनों में आचार संहिता लागू होने वाली है। ऐसे में क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी। इसलिए आयोजन समितियों के द्वारा विशेष रूप से नियमों का पालन किया जाए। साथ ही उलंघन होने पर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।