November 17, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Weather Update | 24 घंटे में रायपुर और बिलासपुर संभाग के कुछ हिस्सों में होगी बारिश

1 min read
Spread the love

Cg Weather Update | It will rain in some parts of Raipur and Bilaspur divisions in 24 hours

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अक्टूबर के पहले सप्ताह तक कुछ जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। 10 अक्टूबर के बाद मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी। अगले 24 घंटे रायपुर और बिलासपुर संभाग के कुछ हिस्सों बारिश हो सकती है। रायगढ़, जांजगीर, महासमुंद जिले में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकतम तापमान में अगले 24 घंटे में विशेष परिवर्तन होने के आसार नहीं है। लेकिन तीन दिनों बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी। कोरिया, बलरामपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, धमतरी, बालोद, सुकमा, कांकेर में बारिश नहीं होगी।

पिछले 24 घंटे कैसा रहा मौसम –

रायपुर में सुबह से तेज धूप रही लेकिन दोपहर में कुछ जगहों पर बारिश हुई ।
रायगढ़, सरगुजा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोरिया जशपुर में बौछारें पड़ीं।
बलरामपुर के वाड्रफनगर में 5 इंच से ज्यादा पानी गिर गया।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस डोंगरगढ़ में दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम तापमान 33.7 अंबिकापुर में दर्ज किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *