Cg Breaking | 3 नायब तहसीलदारों को तहसीलदार का प्रभार देने का आदेश जारी
1 min readCG Breaking | Order issued to give charge of Tehsildar to 3 Naib Tehsildars
पेण्ड्रा। प्रदेश की जनता की सुविधाओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़े फैसले लेकर हाल ही में कई जिलों में तहसील काविस्तार किया है। प्रदेश में तहसील की संख्या तो बढ़ गई है लेकिन नई तहसील तहसीलदार की भारी कमी से जूझ रहा है। तहसीलदारकी कमी को दूर करने के लिए नायब तहसीलदारों को तहसीलदार का अतिरक्त प्रभार देने का आदेश जारी हुआ है।
जानकारी के अनुसार गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कुल 4 तहसील हैं, जिनमे से तीन नायब तहसीलदारों को तहसीलदार का प्रभार देनेका आदेश जारी किया गया है। कलेक्टर प्रियंका महोबिया द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत नायब तहसीलदार सोनू अग्रवालपेंड्रारोड तहसील के प्रभारी तहसीलदार होंगे।
वहीं नायब तहसीलदार सुनील कुमार ध्रुव को पेंड्रा का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया। ऐसे ही नायब तहसीलदार गिरीश निंबालकर कोसकोला तहसील का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया। अब जिले में सिर्फ मरवाही तहसील में ही पूर्णकालिक तहसीलदार पदस्थ हैंजबकि तीनों तहसीलों में प्रभारी तहसीलदार के रूप में नायब तहसीलदार काम करेंगे। जिले में तहसीलदारों की कमी के कारण प्रशासनके समक्ष काफी चुनौतियां हैं और नायब तहसीलदारों को ही तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गई है।