Bhupesh Cabinet Meeting | भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज .. कई बड़े फ़ैसलों पर लगेगी मुहर

Spread the love

Bhupesh Cabinet Meeting Important meeting of Bhupesh cabinet today.. many big decisions will be approved

रायपुर। भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज होने वाली है। आचार संहिता के पहले ये बैठक हो रही है, लिहाजा ये उम्मीद है कि इसबैठक में कुछ बड़े फैसलों पर मुहर लेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके रायपुर निवास कार्यालय में 26 सितम्बर कोसुबह 11 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। अभी तक एजेंडों की विस्तृत जानकारी नहीं आयी है। लेकिन खबर है कि एक दर्जन से ज्यादाप्रस्ताव कैबिनेट की इस बैठक में रखे जाने हैं।

मुख्यमंत्री निवास में होने वाली इस बैठक में धान और कस्टम मिलिंग के नीति पर मुहर लग सकती है। वहीं कांग्रेस के जिला कार्यालयभवन निर्माण के लिएभूमि आबंटन प्रस्ताव को मंजूरी दी जायेगी। इस बैठक के फैसले को लेकर तरहतरह की अटकलें लग रही है, लेकिन फिलहाल एजेंडे की जानकारी सामने नहीं पायी है। मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंगद्वारा बेमेतरा और कोरिया जिले के चिटफंड निवेशकों को राशि का अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा विभिन्न जिलों मेंविकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *