प्रवासी मज़दूरों ने बड़ाई सरकार की चिंता,छत्तीसगढ़ में डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर निकला कोरोना पॉजिटिव , प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 43 हुई
1 min readप्रवासी मज़दूरों ने बड़ाई सरकार की चिंता,छत्तीसगढ़ में डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर निकला कोरोना पॉजिटिव , प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 43 हुई
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। प्रदेश में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। डोंगरगढ़ का रहने वाला डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। रायपुर एम्स ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही अब प्रदेश में अब मरीजों की संख्या 43 हो चुकी है। ड्राइवर के संपर्क में आने वाले सभी लोगों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। उधर कलेक्टर से भी संपर्क किया जा रहा है। बताया जा रहा है ड्राइवर राजनांदगांव के बाघनदी इलाके में ड्यूटी लगी थी। बाघनदी के पास हजारों प्रवासी मजूदर एकत्र हुए थे। बहरहाल ड्राइवर के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हिंत करने की कोशिश की जा रही है।
राजनांदगांव में 12 घंटे के भीतर ये 5वां मरीज मिला है। इससे पहले कल चार मरीज मोहला इलाके में मिले थे, जो प्रवासी मजदूर थे। डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर के संक्रमित होने की खबर से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।युवक को राजनांदगांव मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। राजनांदगांव कलेक्टर जेपी मौर्या ने इस खबर की पुष्टि की है। दो दिन पहले एहितियातन ड्राइवर का टेस्ट कराया गया था, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है।