कांग्रेस प्रवक्ता इन्जी. मनीष दयाल ने रायपुर उत्तर और दक्षिण विधानसभा से ठोंकी दावेदारी
1 min readCongress spokesperson Eng. Manish Dayal staked claim from Raipur North and South Assembly
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश मे इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने जा रहा है जिसके लिए सभी पार्टियां अपने अपने स्तर पर चुनाव लड़ने एवं प्रत्याशी चयन में लगी हुई है।इसी कड़ी में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस पार्टी ने भी चुनाव लड़ने हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के लिए 22 अगस्त तक का समय निर्धारण किया था।आवेदकों को सम्बन्धित ब्लॉक अध्यक्षों को अंतिम दिनांक तक आवेदन प्रस्तुत करना था।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एवं अखिल भारतीय रिसर्च विभाग के छत्तीसगढ़ इकाई के सचिव मनीष दयाल ने आज रायपुर उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा से अपना दावा पेश किया।मनीष दयाल ईसाई समाज(गैर आदिवासी) से एकमात्र है जिन्होंने पार्टी से टिकट की मांग की है।
मनीष दयाल 1998 से सक्रिय राजनीती में है। छात्र राजनीति एवम युवा कांग्रेस की राजनीती से मनीष दयाल से पूरे प्रदेश में अपनी पहचान स्थापित की है।यूथ कांग्रेस में मीडिया प्रभारी,प्रभारी महामंत्री,प्रवक्ता आदि पदो में मनीष दयाल ने कार्य किया है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी में ये सचिव एवं प्रवक्ता की भूमिका अभी तक निभा रहे है।