Cg Politics Breaking | छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में सीएम केजरीवाल की एंट्री, इस तारीख को आ रहे रायपुर ..

Cg Politics Breaking | CM Kejriwal’s entry in the election battle of Chhattisgarh, coming to Raipur on this date ..
रायपुर। प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका हैं। अब चुनाव होने में चंद महीने ही बचे हैं। भाजपा और कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों के अलावा आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है। चुनाव को देखते हुए आप के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 19 अगस्त को रायपुर दौरे पर आ रहे हैं।
बता दें कि, दिल्ली के सीएम केजरीवाल 19 अगस्त को रायपुर दौरे पर रहेंगे. प्रदेशभर के आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. कार्यक्रम में चुनावी मंत्र देंगे। घोषणा पत्र समिति के नेताओं से स्थानीय मुद्दों को लेकर फिडबैक ले सकते हैं। सीएम केजरीवाल टाउन हॉल कार्यक्रम के तहत रायपुर आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर गारंटी कार्ड भी जारी कर सकते हैं।