September 22, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

अन्य राज्यों से आने वाले जिले के मजदूरों को रायपुर रेल्वे स्टेशन से संबंधित क्वारेंटाईन सेंटरों तक पहुंचाने लगी अधिकारियों की ड्यूटी

1 min read
Spread the love

अन्य राज्यों से आने वाले जिले के मजदूरों को रायपुर रेल्वे स्टेशन से संबंधित क्वारेंटाईन सेंटरों तक पहुंचाने लगी अधिकारियों की ड्यूटी

श्रम पदाधिकारी अजय हेमंत देशमुख नोडल अधिकारी नियुक्त

@thenewswave.comधमतरी, 16 मई 2020

कोरोना वायरस (कोविद-19) के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए शासन के निर्देश अनुसार धमतरी जिले से दूसरे राज्यों में कमाने गए मजदूरों को वापस संबंधित जिले में लाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत 18 मई से आगामी आदेश तक अन्य राज्यों से जिले के मजदूर ट्रेन के जरिए वापस आएंगे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रजत बंसल ने इन मजदूरों को राजधानी रायपुर स्थित रेल्वे स्टेशन से धमतरी जिले में लाकर उनके निवासरत तहसीलों में बने क्वारेंटाईन सेंटरों तक पहुंचाने के लिए श्रम पदाधिकारी  अजय हेमंत देशमुख को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, जिनका मोबाईल नंबर 93298-30003 है। साथ ही अन्य अधिकारियों की भी ड्यूटी इस कार्य में लगाई गई है, जो कि  देशमुख के निर्देशन में कार्य करेंगे।

कलेक्टोरेट से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा कमल पुरैना मोबाईल नंबर 98279-57670, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग  मनीष साहू मोबाईल नंबर 94063-01892 और ग्रामीण चिकित्सा सहायक डाॅ.सुरेन्द्र साहू, मोबाईल नंबर 87704-74484 की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह सहायक उप निरीक्षक थाना सिटी कोतवाली  राजकुमार साहू मोबाईल नंबर 91316-64172, कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी  अमरनाथ जैन, मोबाईल नंबर 98261-36339 और अनुविभागीय अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा संभाग धमतरी बी.पी.पटेल मोबाईल नंबर 91312-66605 की ड्यूटी 18 मई से आगामी आदेश तक लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *