September 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | राहुल गांधी की सांसदी बहाल होने पर सीएम भूपेश ने दिया ऐसा रिएक्शन ..

1 min read
Spread the love

Cg Big News | CM Bhupesh gave such a reaction on the reinstatement of Rahul Gandhi’s MP.

रायपुर। मोदी सरनेम मानहानि केस में सुप्रीम कोर्ट के सजा पर रोक लगाने के बाद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता बहाल कर दी गई है। राहुल गांधी एक बार फिर से सांसद बन गए हैं। वहीं उनकी सदस्यता बहाली को लेकर तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है।

इस बीच छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी की सांसदी बहाल होने पर शायराना अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट पर एक शायरी पोस्‍ट की और कहा, नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत, अन्याय के खिलाफ न्याय की जीत, असत्य के खिलाफ सत्य की जीत, तानाशाही के खिलाफ लोकतंत्र की जीत, षड्यंत्रों के खिलाफ I.N.D.I.A की जीत। सीएम बघेल ने आगे लिखा, राहुल गांधी के माध्यम से संसद में सड़क की आवाज फिर गूंजेगी। समस्‍त देशवासियों को बधाई।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी एवं एआइसीसी महासचिव कुमारी शैलजा ने कहा, आखिरकार सत्य की जीत हुई! माननीय राहुल गांधी जी संसद में वापिस आ रहे हैं, एक बार फिर देश की संसद में गरीबों के हक़ की आवाज़ गूंजेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष दीपक बैज ने भी खुशी जाहिर की है। पीसीसी चीफ बैज ने कहा, सत्य परेशान हो सकता हैं पराजित नहीं। संसद की सदस्यता बहाल होने पर मान राहुल गांधी जी को बधाई शुभकामनायें। सदन में फिर गूंजेगे जनता के सवाल।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खरगे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, राहुल गांधी को दोबारा सांसद बनाने का निर्णय एक स्वागत योग्य कदम है। यह भारत के लोगों और विशेषकर वायनाड के लोगों के लिए राहत लाता है। भाजपा और मोदी सरकार को अपने कार्यकाल का जो भी समय बचा है, उसका उपयोग विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर लोकतंत्र को बदनाम करने के बजाय वास्तविक शासन पर ध्यान केंद्रित करके करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *